• Home
  • असंगठित कर्मकार मंडल

असंगठित कर्मकार मंडल

अधिकारी विवरण
क्र. नाम पद
1 श्रीमती अलरमेलमंगई डी. श्रमायुक्त
2 श्रीमती सविता मिश्रा अपर श्रमायुक्त एवं नोडल अधिकारी
3 श्री एस. एस. पैकरा उप श्रमायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी
संक्षिप्त विवरण

देश की कुल कार्यशील जनसंख्या का लगभग 94 प्रतिशत असंगठित श्रमिकों का है| इन श्रमिकों को सुनिश्चित रोजगार, उपयुक्त कार्य दशाओं एवं सामाजिक सुरक्षा का अभाव रहता है| अस्थामयी एवं अनियमित रोजगार अनिश्चित कार्यावधि के साथ साथ मूलभूत तथा कल्याणकारी सुवधिाओं के अभाव के कारण इनकी स्थिति अत्यंत कमजोर एवं दयनीय होती है| इन परिस्थितियों को द्ष्टिगत रखते हुए ही इन श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के उपाय हेतु विचार किया गया | इन श्रमिकों के कार्य के विशिष्ट स्वरूप के साथ इनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दुष्टि से एक पूर्ण अधिनियम की आवश्यकता अनुभव की गयी और इस प्रकार असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 को संसद द्वारा पारित किया गया एवं महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिनांक 30-12-2008 को स्वीकृति दी गई| इस अधिनियम के प्रावधानों के परिपालन में छत्तीसगढ राज्य द्वारा छत्तीसगढ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा नियम 2010 बनाया गया। उपरोक्त अधिनियम एवं नियम के अंतर्गत असंगठित कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की द़ष्टि से मंडल गठित करने का प्रावधान है| मंडल द्वारा इन असंगठित कर्मकारों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करते हुए अधिनियम एवं नियम के उद्देश्यों के अनुरूप कर्तव्यों का निर्वहन किया जाता है|

गठन
छत्तीसगढ शासन श्रम विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 10-32/2010/16 दिनांक 04/01/2011 द्वारा छत्तीसगढ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल का गठन किया गया है| विस्तृरत विवरण अधिसूचनाओं में उल्लेखित है|
पंजीयन हेतु पात्रता
1. आयु सीमा 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए| आयु प्रमाण पत्र के रूप में मतदाता परिचय पत्र / आधार कार्ड / अंक सूची जिसमें आयु अंकित हो।
2. असंगठित कर्मकार होने संबंधी स्वघोषणा- पत्र।
3. कृषि मजदूर के लिये 2.5 एकड अथवा उससे कम भूमि वाला मजदूर
4. मासिक आय -शहरी क्षेत्र मे रु0 15000 (रुपये पंद्रह हज़ार) एवं ग्रामीण क्षेत्र मे रु0 10000 (रुपये दस हज़ार)
5. शहरीय क्षेत्र मे पार्षद व्दारा एवं ग्रामीण क्षेत्र मे सरपंच अथवा पटवारी व्दारा जारी आय प्रमाण पत्र ।
श्रमिक वर्ग
क्र.प्रवर्ग का नामकुल पंजीकृत
1 धोबी 4214
2 दर्जी 243342
3 माली 1256
4 मोची 1610
5 नाई 5255
6 बुनकर 2936
7 रिक्शा चालक 6703
8 घरेलु कर्मकार 202768
9 कचरा बीनने वाले 5262
10 हाथ ठेला चलाने वाले 3788
11 फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता 18758
12 चाय, चाट, ठेला लगाने वाले 6200
13 फुटपाथ व्यापारी 6842
14 हमाल,कुली,रेजा 314392
15 कुली 59
16 रेजा 199
17 जनरेटर/ लाईट उठाने वाले 2591
18 केटरिंग मे कार्य करने वाले 2216
19 फेरी लगाने वाले 4286
20 मोटर सायकल/ सायकल मरम्मत करने वाले 8066
21 गैरेज मजदूर 5708
22 परिवहन मे लगे मजदूर 4076
23 आटो चालक 14083
24 सफाई कामगार 54304
25 ढोल/बाजा बजाने वाले 893
26 टेन्ट हाउस मे काम करने वाले 1713
27 वनोपज मे लगे मजदूर 8484
28 मछूआरा 4089
29 दाई का काम करने वाली 1043
30 तांगा/बैल गाडी चलाने वाले 577
31 तेल पेरने वाले 168
32 अगरबत्ती बनाने वाले 1415
33 गाडीवान 2660
34 घरेलू उधोग मे लगे मजदूर 13559
35 भडभूजे(मुर्रा चना फोडने वाले) 930
36 पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, बतख पालन मे लगे मजदूर एवं करने वाले 7333
37 दुकानो मे काम करने वाले मजदूर 22821
38 खेतीहर मजदूर 634363
39 राउत, चरवाहा, दूध दूहने वाले 14287
40 मितानीन 30480
41 नाव चलाने वाले (नाविक) 189
42 कंसारी 123
43 नट- नटनी 76
44 देवार 158
45 शिकारी 83
46 अन्य घुमंतु जाति 79
47 खैरवार 58
48 रसोईया 33478
49 हड्डी बीनने वाले (हड्डबिनन्ने ) 25
50 काष्ठागार में काम करने वाले हमाल 1032
51 समाचार-पत्र बांटने वाले (हॉकर ) 4196
52 कोटवार 5755
53 ठेका मजदूर (छ.ग. एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगे ठेका मजदूर एवं ESI एवं भविष्य निधी योजना में शामिल ठेका मजदूरो को छोडकर) 50568
54 सिनेमा व्यवसाय में कार्यरत लाईट मैन, स्पॉट ब्वाय, कैमेरा मैन, मेकअप मैन 239
55 सोना चॉदी की दुकानो मे काम करने वाले कारीगर 221
56 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 3150
57 आंगनबाड़ी सहायिका 1580
58 सेक्स वर्कर 6
 कुल1764745